गूगल टाक का नया ब्लोगिया कारनामा

जी हाँ! गूगल टाक का एक नया प्रयोग किया जा सकता है. आपके ब्लोग पर ऐसे बहुत से विजिटर आते हैंं जिनका कोई गूगल अकांउट नहीं होता. बहुतों के पास तो इमेल भी नहीं होता. गूगल का यह नया फ़ीचर आपके पाठक को यह सहूलियत देगा कि बिना किसी ताम झाम के वो आपसे चैट कर सकें. आपके लिये यह बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा कि किसी मित्र से चैट करते हैं. कोई विशेष सेटिंग भी आवश्यक नहीं. उदाहरण के तौर पर इस ब्लोग में साइडबार के सबसे उपर देखें.

अब सवाल ये है कि कैसे करें?
जवाब बिलकुल आसान.

  • इस लिंक पर जायें.
  • दिया गया कोड कौपी करें.
  • फिर अपने ब्लोग के Layout > Page Elements में जाकर एक नया Add HTML/javascript जोड़ें.
  • वहाँ कोड स्थापित करें
  • परिवर्तन सहेजना ना भूलें.


गूगल टाक के ब्लोग पर अधिक जानकारी: http://googletalk.blogspot.com/2008/02/google-talk-chatback.html

5 comments:

azdak

February 29, 2008 at 12:33 PM

क्‍या लिंक? क्‍या कोड? कुछ खुलता है, जी?

Vikash

February 29, 2008 at 12:36 PM

माफ़ी चाहता हूँ. लिंक छूट गया था. लगा दिया है. :)

Yunus Khan

February 29, 2008 at 1:59 PM

बहुत वेरी गुड है । अपने ब्‍लॉग पर लगा लिया है

सागर नाहर

February 29, 2008 at 5:21 PM

विकास भाई धन्यवाद
मैने भी अपने चिट्ठे पर लगा दिया है, बहुत बढ़िया लगा, धन्यवाद।
:)

पारुल "पुखराज"

February 29, 2008 at 10:11 PM

बहुत बढ़िया……शुक्रिया