गूगल टाक का नया ब्लोगिया कारनामा

जी हाँ! गूगल टाक का एक नया प्रयोग किया जा सकता है. आपके ब्लोग पर ऐसे बहुत से विजिटर आते हैंं जिनका कोई गूगल अकांउट नहीं होता. बहुतों के पास तो इमेल भी नहीं होता. गूगल का यह नया फ़ीचर आपके पाठक को यह सहूलियत देगा कि बिना किसी ताम झाम के वो आपसे चैट कर सकें. आपके लिये यह बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा कि किसी मित्र से चैट करते हैं. कोई विशेष सेटिंग भी आवश्यक नहीं. उदाहरण के तौर पर इस ब्लोग में साइडबार के सबसे उपर देखें.

अब सवाल ये है कि कैसे करें?
जवाब बिलकुल आसान.

  • इस लिंक पर जायें.
  • दिया गया कोड कौपी करें.
  • फिर अपने ब्लोग के Layout > Page Elements में जाकर एक नया Add HTML/javascript जोड़ें.
  • वहाँ कोड स्थापित करें
  • परिवर्तन सहेजना ना भूलें.


गूगल टाक के ब्लोग पर अधिक जानकारी: http://googletalk.blogspot.com/2008/02/google-talk-chatback.html

...आगे पढ़ें!