ब्लोग चोर को ऐसे पकड़ें

बहुत बार आपके ब्लोग की बातें कोई भी बिना बताये अपनी वेबसाइट पे चढा देता है। वेब के इतने विस्तार के बाद इस तरह की चोरी पकड़ी जानी बहुत मुश्किल सी हो गयी है। ऐसे में कौपी स्केप एक ऐसी साईट है जो काफी मददगार सिद्ध हो सकती है।

वेबसाइट का पता है: http://www.copyscape.com

और यह आपके वेबसाईट के किन पन्नों की कितनी प्रतियाँ कहाँ कहाँ हैं, इन सबकी जानकारी दे देता है। अगर पहले नहीं देखा है तो एक बार जरूर देखें।

1 comments:

अनुनाद सिंह

January 8, 2008 at 2:44 PM

स्वागतम !

तकनीकी जानकारी से भरपूर हिन्दी चिट्ठा आरम्भ करने लिये बधाई!