ब्लॉगर से नेविगेशन बार हटायें

आप सबों ने ध्यान दिया होगा की ब्लॉगर के हर टेम्पलेट के ऊपर एक 'नेविगेशन बार' होता है। यद्यपि यह कभी कभी उपयोगी हो सकता है परन्तु कुछ लोग इसे पसंद नही करते।
इसे हटाना बिल्कुल आसान है।

इसके लिए अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोग इन करेंTemplate पर क्लिक करेंफिर Edit HTML पर जाएँ
अब */ एवं body { के बीच में यह कोड पेस्ट करें

#navbar-iframe {
display: none;
height: 0px;
}

'Save template' करते ही आपके ब्लोग से नेविगेशन बार चला जाएगा।

16 comments:

अभय तिवारी

November 28, 2007 at 7:01 PM

बहुत सही.. शुभस्य शीघ्रम.. ढेरों शुभकामनाएं..
मगर ये वर्ड वेरिफ़िकेशन तो हटा दो!

Manish Kumar

November 28, 2007 at 7:12 PM

badhiya...ab amitabh bachchan ka kya hoga :)

अनिल रघुराज

November 28, 2007 at 9:23 PM

विकास तो किंग खान हैं, अमिताभ तो बूढे हो गए। शुरुआत अति उत्तम है। ब्लॉग बुद्धि हम सब की सिद्धि का साधन बनेगी।

Vikash

November 28, 2007 at 10:04 PM

वर्ड वेरिफ़िकेशन हटा दिया है. धन्यवाद अभय जी!

कम से कम पहले दिन आप तीन लोग तो आ ही गये. ;)

azdak

November 28, 2007 at 10:24 PM

और मेरे आने का नोट नहीं लोगे? पहले ही दिन डांट खानेवाला काम कै रहे हो?.. वैसे ये ब्‍लॉग बुद्धि के हेडर की चौड़ाई ज़रा कम नहीं हो सकती?.. बहुत बुद्धिमानी, कला-ज्ञानी का काम नहीं लग रहा, बाबू?

VIMAL VERMA

November 28, 2007 at 10:24 PM

वाह आपने तो ये कहने का मौका ही नही दिया वो कहा जाता है ना.... देर आयद दुरुस्त आयद.... कहने का मौका ही नही दिया, कमाल की फुर्ती है आपमें, कल आपकी मेधा से परिचय तो हो ही चुका है, हमारी ढेर सारी शुभकामनाएं !!!!

अनूप शुक्ल

November 28, 2007 at 11:16 PM

सही है। बधाई ब्लाग बुद्धि शुरू होने की।

Sanjeet Tripathi

November 28, 2007 at 11:17 PM

यह सही किया भाई, यह ब्लॉग हम जैसे गैर तकनीकी लोगों के लिए मददगार साबित होगा!!

Yunus Khan

November 28, 2007 at 11:41 PM

आज बस अभी अभी ब्‍लॉग्‍स देखने का मौका मिला यानी रात के पौने बारह बजे । कल के ब्‍लॉगिया मिलन की यादें ही गूंज रही थीं पता नहीं था कि तुम इतनी जल्‍दी बुद्धि बीड़ी शुरू कर दोगे । ज्ञान बिड़ी की सप्‍लाई इलाहाबाद से होती है । और बुद्धि बीड़ी की तुम्‍हारे यहां से । हमें अपना पक्‍का ग्राहक समझो ।
परसों शाम को संभवत: आमने सामने मिलते हैं ।

इरफ़ान

November 29, 2007 at 12:54 AM

मित्र मैं अपने ब्लॉग की साइड वाली डीप ब्राउन पट्टियाँ हटाना चाहता हूँ समाधान करें.
www.tooteehueebikhreehuee.blogspot.com

Sanjay Karere

November 29, 2007 at 1:13 AM

लो भई बुद्धिमान जी हमउ आ गए. उम्‍मीद करेंगे कि सबके लफड़े लोचे आप संभालेंगे. इरफानजी ने तो एक बता ही दिया है. एक दो हमारे पास भी हैं पर सोचे कि पहले दुकान जम जाने दो. हैडर छोटा करने की सलाह सही है, अमल करो भइया. ससुरा लोड होने में बहुत टाइम लेवे है. ब्‍लॉग बुद्धि शुरू करने की बधाई.

Batangad

November 29, 2007 at 7:18 AM

विकास, ब्लॉग शुरू करने के लिए शुभकामनाएं। अब तकनीकी समस्याओं के लिए मैं ब्लॉग बुद्धि की ही बुद्धि इस्तेमाल कर लिया करूंगा। अपनी ब्लॉग चलाने के लिए।

Vikash

November 29, 2007 at 12:27 PM

भूल चूक माफ हो प्रमोद जी! सब नोट कर लिया है. वैसे भी आपको नोट नहीं करना असंभव ही है.

हेडर को ही हटा दिया है क्युँकि बहुत जगहों पर नेट की स्पीड कम होने से लोड होने में समस्या आती है. साज सज्जा में ऊर्जा नहीं लगायी है. (धीरे धीरे कर दूँगा) तात्कालीन उद्देश्य समस्या-समाधान है. लीपा-पोती तो चलती रहेगी. :)

आप सबों का शुक्रिया! इसी तरह उत्साह बढाते रहें. :)

कंचन सिंह चौहान

November 29, 2007 at 4:27 PM

हम जैसे बुद्धिहीन लोगों के लिये तो वरदान है आपका ये ब्लॉग बुद्धि! धन्यवाद।

दिनेशराय द्विवेदी

November 30, 2007 at 9:38 AM

नए/पुराने ब्लॉगरों को एक इन्स्टेंट सलाहकार तो मिला। मैं ने आप का उपयोग शुरू कर दिया है।

Anjul

July 6, 2008 at 4:50 PM

Nice,
thanks for the trick.