नये ब्लोग पोस्ट के बारे में SMS पायें

जी हाँ! व्यस्त जीवन में मोबाइल का कितना उपयोग है, यह बताने की जरूरत तो है नहीं. कुछ समय पहले तक मैं सोचा करता था कि क्या ही अच्छा हो अगर वेब के किसी कंटेंट के बदलने की जानकारी मुझे SMS के द्वारा मिल जाये. यह सुविधा उन लोगों के लिये खास उपयोगी होती जो हर वक्त इंटरनेट की सुविधा नहीं पा सकते. सायबर कैफ़े का उपयोग करने वालों के लिये ये बहुत उपयोगी होता. कल की कल्पना ही आज की तकनीक होती है. आज ऐसा संभव है. उदाहरण के तौर पे यदि आप ब्लोग बुद्धि के नये पोस्टों के आने की जानकारी अपने मोबाइल पर पाना चाहते हैं तो उसके दो तरीके हैं:
१. नीचे दिख रहे बक्से के नीचे जो ’Subscribe to this SMS GupShup' का लिंक है, उसपे क्लिक करें और निर्देशों का पालन करते चलें.


यही बौक्स साइडबार में भी उपलब्ध है.

२. अपने मोबाइल से ’JOIN BLOGBUDDHI' 567678 पर भेजें.

इस सुविधा के उपयोग से आप भी अपने विजिटर्स को मुफ़्त SMS अपडेट भेज सकते हैं. जानकारी चाहिये तो आगे पढ़ें.



इसके लिये सबसे पहले आपको एक SMS समूह का निर्माण करना होगा. जायिये http://smsgupshup.com पर. वहाँ लोगिन करके अपना एक समूह बनायिये. समूह मोबाइल द्वारा भी बनाया जा सकता है. इसके लिये कमांड्स यहाँ देखें. मैं वेब द्वारा ही करने की सलाह दूँगा. SMS के पैसे बच जायेंगे.


एक बार आपका समूह बन जाये तो फिर वो या तो Public हो सकता है या Private. प्राइवेट समूह से केवल आमंत्रण द्वारा ही जुड़ा जा सकता है. सो, यदि आप अपने ब्लोग पोस्ट के अपडेट के लिये एक समूह बना रहे हैं तो उसे ’पब्लिक’ ही रहने दें.

अब इतना हो जाने के बाद आपको लोगों को आमंत्रित करने का भी आप्शन दिखेगा. जिन्हें आप आमंत्रित करना चाह्ते हैं, करें. अब जब भी एक नयी पोस्ट लिखें, अपने SMS समूह पर भी एक संदेश दे दें. सारे लोगों को वो SMS पहूँच जायेगा. यदि आप वेबसाइट के द्वारा मैसेज भेजते हैं तो आपको कोई खर्च भी नहीं आयेगा. और यदि SMS द्वारा भेजते हैं तो एक SMS के रेट में पूरे समूह को मैसेज भेजा जा सकेगा.

अपने ब्लोग पर यह भी लिख दें कि ’SMS द्वारा अपडेट पाने के लिये मैसेज करें 567678 पर JOIN Groupname'

थोड़ा सा इस वेबसाइट को एक्स्प्लोर किजीए. http://www.smsgupshup.com/ आप इसका अन्य कई उपयोग समझ लेंगे. मसलन अपने मित्रों को मुफ़्त SMS करना. ज्यादा नहीं कहूँगा. :)

रही बात यह बक्सा लगाने की, जो मैंने लगाया है तो वो अगली पोस्ट में. पहले अपना समूह तो बनायिये. और बतायिये अगर कोई परेशानी हो तो. वैसे तो उनकी वेबसाईट का हेल्प भी अच्छा है. शायद पढकर ही सब समझ में आ जाये. फिर भी मुझे टिप्पणी द्वारा बतायियेगा जरूर कि यह सुविधा कैसी लगी.

वैसे आपने अबतक ब्लोग बुद्धि को सब्सक्राइव किया कि नहीं? :)


3 comments:

PD

July 2, 2008 at 1:51 PM

ब्लोग बुद्धि को तो सब्सक्राईब नहीं किया.. पैसा जो लगता.. मगर अपना ग्रुप बना लिया.. :D
आप ही सब्सक्राईब कर दिजिये.. मेरा नंबर है - 9940648140

Vikash

July 2, 2008 at 1:58 PM

नहीं भाई कोई पैसा नहीं लगता. पोस्ट में जो बक्सा है, उसके जरिये भी ज्वाइन किया जा सकता है. ज्वाइन करने के दो तरीके हैं एक तो SMS भेजने वाला. और दूसरा साइड्बार या इस पोस्ट में लगे बौक्स की मदद से. (दूसरे तरीके में चुँकि आप मैसेज भेज नहीं रहे हैं तो पैसा लगने का सवाल ही नहीं है)

Udan Tashtari

July 2, 2008 at 11:47 PM

अच्छी जानकारी दी.