जब कोई आपका पोस्ट पढ़ता है तो कमेंट करने के लिये उसे दुसरे पेज पर जाना पड़ता है. परंतु जल्द ही ब्लोग एक ऐसी सुविधा लाने वाला है जिसके जरिए आप सीधे पोस्ट वाले पेज से कमेंट कर पायेंगे. ब्लोगर ड्राफ़्ट का प्रयोग कर के ऐसी सुविधा आप अभी से पा सकते है.
चलता फिरता नमूना देखने के लिये यहाँ क्लिक करें. यदि आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो आगे पढ़ें.
१. ब्लोगर ड्राफ़्ट में लौगिन करें.
२. Setting -> Comments पर जायें. वहाँ ’Comment form placement' के अंतर्गत ’Embeded Below Post' पर क्लिक करें.
३. अब अपने ब्लोग का कोई पोस्ट देखें. संभावना है कि यह बक्सा आ चुका है.
टेम्पलेट में छेड़छाड़ यदि की गयी हो या फिर किसी दूसरे का टेम्पलेट प्रयोग में लाया गया हो - तो थोड़ी और मशक्कत करनी होगी.
नोट: कुछ करने के पहले अपने टेम्पलेट की एक प्रति सुरक्षित डाउनलोड कर लें. उसके लिये layout -> Edit HTML -> Download Full template पर क्लिक करें
१. Dashboard -> Layout -> Edit HTML पर जायें.
२. ’Expand Widget Templates’ पर क्लिक करें.
३. यह कोड ढूँढें
<p class='comment-footer'>
<b:if cond='data:post.allowComments'>
<a expr:href='data:post.addCommentUrl' expr:onclick='data:post.addCommentOnclick'>
<data:postCommentMsg/>
</a>
</b:if>
</p>
४. उसकी जगह ये कोड चेपें:
<p class='comment-footer'>
<b:if cond='data:post.embedCommentForm'>
<b:include data='post' name='comment-form'/>
<b:else/>
<b:if cond='data:post.allowComments'>
<a expr:href='data:post.addCommentUrl' expr:onclick='data:post.addCommentOnclick'>
<data:postCommentMsg/>
</a>
</b:if>
</b:if>
</p>
५. बस बस हो गया. :)
कोई मदद चाहिये तो टिपियाइये.
8 comments:
July 1, 2008 at 5:04 PM
भई वाह, मज़ा आ गया... आपका बहुत बहुत शुक्रिया...
July 1, 2008 at 8:15 PM
एक तो आप ने अभी तक इस बक्से को क्यों नहीं लगाया? दूसरा यह कि इस में वर्तमान टिप्पणी तंत्र के कुछ उपयोग अभी चालू नहीं किए गए हैं, वे कौन से हैं? ये जरा अगली पोस्ट में बता दें।
July 2, 2008 at 12:55 AM
आभार, जानकारी के लिए.
July 2, 2008 at 6:57 AM
दिल खुश हो गया.
July 2, 2008 at 11:12 AM
दिनेश जी! मैंने अपने ब्लोग पर लगा लिया है. :)
http://vikashkablog.blogspot.com
अविनाश जी ने भी लगा लिया है शायद. इसमें भी वर्तमान टिप्पणी की तरह सारी सुविधायें हैं.
July 2, 2008 at 12:02 PM
अविनाश जी के मोहल्ला पर भी उदाहरण देखा जा सकता है. http://mohalla.blogspot.com/
July 3, 2008 at 3:01 AM
शुक्रिया विकास भाई,
अच्छी तकनीक है । आसानी होगी।
July 13, 2008 at 1:01 PM
इस तरह की जानकारियां बहुत काम की होती हैं. गजब
Post a Comment