कभी कभी आपको अपना ब्लॉग तब भी देखने की इच्छा होती होगी जब इंटरनेट का कनेक्शन उपलब्ध नहीं है. या फिर कभी कभी आपको कोई वेबसाईट बहुत ही ज्यादा पसंद आ जाती है और आप उसे अपने पास हमेशा सहेज कर रखना चाहते हैं। या फिर अपने किसी मित्र का ब्लॉग सदा स्राव्दा सहेज कर रखना चाहते हैं। तो इन सब कार्यों के लिए आपको हर पृष्ठ या पोस्ट पर जाके अलग अलग सेव करने की आवश्यकता महसूस हो सकती है। जो केवल वही कर सकता है जिसके पास बहुत वक्त हो या जिसके पास फायरफोक्स का ये एक्सटेंशन हो जिसका नाम है 'spiderzilla'।
यह एक्सटेंशन पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
इस एक्सटेंशन के इंस्टाल कर लेने के बाद आप जब भी किसी वेबसाईट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो राइट क्लिक करें। आपको एक नया विकल्प दिखेगा : 'Download this site with spiderzilla'. उसपे क्लिक करें। एक नई विंडो खुलेगी. जिसमें बहुत सारे विकल्प दिखेंगे जिसे समझना बिल्कुल आसान है।प्रोजेक्टनेम: जो भी वेबसाईट आप डाउन लोड कर रहे हैं उसको पहचानने के लिए एक नाम देना है।
एक्शन: 'डाउन लोड वेबसाइट' ख़ुद से सेलेक्टेड है। अधिकांश समय इसे बदलने की कोई आवश्यकता ना होगी।
वेब एड्रेस: वो सारे एड्रेस जो आप डाउन लोड करना चाहते हैं। केवल मुख्य वेबसाईट का नाम देना है। उस वेबसाईट के सारे पृष्ठ ख़ुद ही लोड हो जायेंगे।
प्रोक्सी सेट: अगर आप किसी प्रोक्सी सर्वर के द्वारा इंटरनेट से कनेक्टेड हैं तभी ये विकल्प आवश्यक है। अगर आपने कभी प्रोक्सी सर्वर का नाम नहीं सूना तो इसका तात्पर्य ये है कि आप इसे खाली छोड़ सकते हैं।
फिर क्या? थोडा खेलिए सब समझ मे आ जायेगा.
फायरफोक्स के एक्सटेंशन - १
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
March 2, 2008 at 6:08 PM
भाई साहब इन्सटाल कैसे होगी ये फाइल । डाउनलोड तो कर ली 949 के बी की xpi फाइल डाउनलोड हुई बताता है मरा कम्प्यूटर मेरा
March 2, 2008 at 6:39 PM
लिंक पर क्लिक करते ही इंस्टाल का विकल्प आता है. सिर्फ़ फ़ायर्फ़ाक्स के लिये है ये. इंटरनेट ए़क्सप्लोरर में काम नहीं करेगा.
कोई समस्या आने पर https://addons.mozilla.org/en-US/firefox/addon/1616 पर भी जा सकते हैं.
March 2, 2008 at 6:42 PM
यदि आपने फ़ाइल डाउनलोड की है तो उसे फ़ायर्फ़ोक्स में ड्रैग कर दें. फाइल खुद को इंस्टाल कर लेगी. :)
March 2, 2008 at 6:46 PM
ज्ञानवर्धन का आभार.
May 10, 2009 at 7:14 PM
firefox mozila per download ki site per kam nahi karegi aisa bataya.Guide how it cxan be installed.
With thanks
Dr.Bhoopendra
Post a Comment